उत्तराखंड में तीनों जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का मौसम लगातार प्रभावी दिख रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देहरादून, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ बिजली चमकने का पूर्वानुमान जारी किया है। इन तीनों जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है। उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बौछारें पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अब बारिश का क्रम कुछ धीमा पड़ गया है। देहरादून सहित अधिकतर जिलों में चटख धूप खिल रही है और कहीं-कहीं बादलों के साथ बौछारें पड़ रही है।

प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है। देहरादून सहित कई जिलों में गरज चमक के साथ तीव्र बौछार को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र का येलो अलर्ट जारी हुआ है। देहरादून में रविवार को सुबह से ही चटक धूप खिली रही और उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी भी हुई। हालांकि, दोपहर के बाद मौसम मौसम बदल गया और एक से डेढ़ घंटे तक तेज बारिश हुई जिसके चलते कई जगह पर जल भराव हो गया। तेज गर्जना के साथ बिजली कड़कने से लोगों में बादल फटने की आशंका से दहशत भी हो गई।