स्वास्थ्य क्षेत्र में नंबर वन बनेगा हिमाचल : अनुराग ठाकुर

ऊना: प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष समारोह को ऊना में संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में हिमाचल देश का नंबर वन राज्य बन रहा है। बिलासपुर में एम्स के बाद ऊना में पीजीआई सेटेलाईट सेंटर की स्थापना हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए स्वास्थय क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि जिला ऊना को बल्क ड्रग फार्म के रूप में सौगात पीएम नरेंद्र मोदी ने दी है। इसमें आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए एक हजार करोड़ रूपए केंद्र व 200 करोड़ रूपए प्रदेश सरकार व्यय करेगी,जबकि यहां पर करीब 50 हजार करोड़ रूपए के निवेश से 30 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के आठ साल में हिमाचल प्रदेश में विकास के जो काम हुए है,वह कांग्रेस 60 साल के शासन में नही कर पाई।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मंडी को आईआईटी,नाहन को आईआईएम, धर्मशाला व देहरा को केंद्रीय विद्यालय,बिलासपुर को एम्स,ऊना को बल्क ड्रग पार्क व पीजीआई सेंटर,ट्रिपल आईटी,दौलतपुर तक रेल सेवा,भानुप्पली से बिलासपुर तक रेल ट्रेक के महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट सिरे चढ़ाकर साबित कर दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि धूमल सरकार के समय हिमाचल प्रदेश में स्वां नदी का तटीकरण शुरू हुआ तथा इसके बाद चार चरणों में स्वां का तटीकरण हुआ। वहीं अब मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश के मंडी,ऊना,कांगड़ा सहित चार जिलों के लिए 2400 करोड़ रूपए तटीकरण योजनाओं के लिए स्वीकृत किए है।

उन्होंने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को 28 माह तक फ्री राशन उपलब्ध करवाना,200 करोड़ लोगों को कोरोना की फ्री वैक्सीन लगाने व विदेशों तक को निर्यात करना मोदी सरकार की उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि ऊना विस क्षेत्र से इस बार सतपाल सिंह सत्ती की जीत को भी सुनिश्चित बनाना है तभी प्रदेश में भाजपा की सरकार रिपीट हो पाएगी।