सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन हनुमान जयंती को खास बताया गया है जो कि भगवान हनुमान को समर्पित दिन है। पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मान्यता है कि इस तिथि पर हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था। हनुमान भक्तों के लिए यह पर्व बेहद ही महत्वपूर्ण होता है इस दिन खासतौर पर हनुमान मंदिरों में पूजा पाठ होता है और भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
हनुमान जयंती के दिन भक्त पूजा पाठ और व्रत आदि करते हैं ऐसे में हम आपको अपने इस लेख द्वारा दिन तारीख और समय के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। हनुमान जयंती की तारीख और मुहूर्त— हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 12 अप्रैल को प्रात: 3 बजकर 21 मिनट पर हो रहा है और इस तिथि का समापन 13 अप्रैल को प्रात: 5 बजकर 51 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में हनुमान जयंती का पर्व 12 अप्रैल दिन शनिवार को मनाया जाएगा। भगवान हनुमान के शक्तिशाली मंत्र— ॐ हं हनुमते नम: ॐ नोम भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् ओम नमो भगवते हनुमते नम: ॐ हं पवननंदनाय स्वाहा ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा