किन्नौर-चंबा में गिरे हिमखंड, विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह ठप

रिकांगपिओ: जिला के कई आबादी वाले इलाकों में इस समय तीन फीट से भी अधिक बर्फ दर्ज की जा रही है। बर्फ गिरने का क्रम अभी भी जारी है। जिला के कई स्थानों पर ग्लेशियरों के गिरने की भी सूचनाएं भी आ रही हैं। इस समय सबसे अधिक बर्फ छितकुल, रकछम, चारंग, नेसंग, आसरंग, रूपा, गयाबुंग , हांगो, आदि कई गांवों में पड़ रही है। यहां अढ़ाई से साढ़े तीन फीट के करीब बर्फ पड़ चुकी है। जंगी के राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच सहित पर्यटन स्थल छितकुल को जाने वाली सडक़ पर तीन स्थानों पर ग्लेशियर गिरने की सूचना है। शुक्रवार सुबह नो बजे तक किन्नौर में नेशनल हाई वे सहित सभी ग्रामीण सडक़ें पूरी तरह ठप रही। इस समय किन्नौर में विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह ठप पड़ी हुई है।