शिमला में खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौके पर मौत

शिमला: जिला शिमला की कुमारसेन तहसील में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। शनिवार देर शाम हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सभी मृतक मजदूर थे। इनमें तीन प्रवासी हैं। मृतकों की शिनाख्त चालक केशव खाची, मिराज अली,विजय राम और साहब अंसारी के रूप में हुई है। घायल का नाम नजीरुदीन है। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। कुमारसेन पुलिस की टीम के अलावा दमकल कर्मियों सहित बचाव दलों ने कड़ी मशक्कत से हताहतों व घायल को खाई से निकाला।

पुलिस के मुताबिक कार में सवार पांच मजदूर ठियोग से कड़ेबाथ की ओर जा रहे थे कि सोनाधार में चालक ने संतुलन खोया और कार लगभग 259 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इससे घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे का शिकार हुए मजदूर निर्माण कार्य के सिलसिले में जा रहे थे।

एसपी शिमला डॉक्टर मोनिका भूटनगरु ने रविवार को बताया कि चार मृतकों में तीन प्रवासी हैं। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। एक घायल को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।