देहरादून: आदर्श राजनीति के पुरोधा, लेखक, पर्यटन विशेषज्ञ, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया का शनिवार को हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया गया। स्व. श्री फोनिया के पुत्र विनोद फोनिया ने उन्हें मुखाग्नि दी।
पूर्व मंत्री फोनिया ने शुक्रवार प्रातः 9 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही लोगों का उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गया था।
शनिवार को उनके देहरादून स्थित आवास व हरिद्वार में बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक, राजनीतिज्ञ,पत्रकार व समाजसेवी सहित गढ़वाल और कुमायूं से कई लोग उनके अंतिम दर्शनों को पहुंचे।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, बद्रीनाथ के विधायक राजेन्द्र भण्डारी, हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक,थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा,विधायक मुन्ना सिंह चौहान, पूर्व विधायक मनोज रावत, भाजपा नेता रिपुदमन सिंह रावत, बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, भाजपा चमोली के जिलाध्यक्ष रघुबीर बिष्ट सहित अनेक लोग मौजूद रहे।