खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्टोरेज गोदाम में मारा छापा, मिलावटी पनीर बरामद

रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक स्टोरेज गोदाम पर छापेमारी की है। इस दौरान 10 क्विंटल मिलावटी पनीर बरामद हुआ। बरामद पनीर का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। साथ ही स्टोरेज गोदाम मालिक को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की चेतावनी दी गई है। खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रही है, क्योंकि त्यौहारों के सीजन को लेकर मिलावट खोर सक्रिय हो जाते हैं। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि नई बस्ती पिरान कलियर में एक स्टोरेज गोदाम पर मिलावटी पनीर लाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद कलियर पुलिस मौके पर पहुंची और नई बस्ती स्थिति एक स्टोरेज गोदाम पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान स्टोरेज गोदाम और एक मैक्स गाड़ी से 10 क्विंटल मिलावटी पनीर बरामद हुआ है। इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग को इस संबंध में सूचना दी गई। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी और खाद्य सुरक्षा निरीक्षक योगेंद्र पांडेय ने टीम के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि पुलिस के द्वारा उन्हें सूचना दी गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर गाड़ी और स्टोरेज गोदाम से पनीर के दो अलग-अलग सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ मौके पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की. जांच में लाइसेंस डेरी रहमतपुर के नाम से पाया गया।