ऋषिकेश में एक मार्च से शुरू हो रहा अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव, फिटनेस के साथ कई चीजों पर रहेगा फोकस

 देहरादून:  ऋषिकेश में एक से सात मार्च तक अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन क‍िया जाएगा। महोत्‍सव को भव्य बनाने के लिए जोरों शाेरों से तैयारियां चल रही हैं। आयोजन में देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त योगाचार्य, साधक एवं प्रतिभागी योग आसन और ध्यान विधियों का अभ्यास कराएंगे।

गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार उत्तराखंड को योग की वैश्विक राजधानी के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से जीएमवीएन एवं पर्यटन विभाग द्वारा एक मार्च से सात मार्च तक गंगा रिजॉर्ट, ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

सीएम धामी करेंगे उद्घाटन

इसका उद्घाटन एक मार्च को मुख्यमंत्री पुष्‍कर स‍िंह धामी ही करेंगे। आयोजन में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त योगाचार्य, साधक और प्रतिभागी प्रतिदिन विभिन्न सत्र में योग प्रशिक्षण देंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम और आध्यात्मिक संत के प्रवचन भी होंगे। महोत्सव में आध्यात्मिक जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां भी अपने विचार साझा करेंगी।

मुख्यमंत्री ने किया आह्वान

उत्तराखंड की पूरी दुनिया में योग और अध्यात्म की भूमि के रूप में पहचान है। ऋषिकेश न केवल योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक भी है। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव से पूरी दुनिया को भारत की इस प्राचीन विधा का लाभ मिल सकेगा। मैं सभी योग प्रेमियों और साधकों से इस महोत्सव में भाग लेने का आह्वान करता हूं। – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देवभूमि से पहुंचेंगे 12 एथलीट

देहरादून: पटना (बिहार) में 10 से 12 मार्च को होने वाली 20वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड से 12 एथलीट प्रतिभाग करेंगे। वहीं, इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन भारतीय यूथ टीम के लिए होगा। जो 15 से 18 अप्रैल को सऊदी अरब में आयोजित होने वाली छठी एशियाई (अंडर-18) एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।बुधवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ की चयन समिति के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी ने बताया कि बालक वर्ग 100 मीटर में उत्तरकाशी से पंकज व ऊधमसिंह नगर से अभय गोदियाल। 200 मीटर में उत्तरकाशी के पंकज। 400 मीटर में ऊधम सिंह नगर के प्रियांशु पाल। 1000 मीटर में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के सूरज सिंह व ऊधम सिंह नगर के धीरज सिंह बिष्ट।

सच‍िव ने की उज्‍ज्‍वल भव‍िष्‍य की कामना

वहीं 5000 मीटर वॉक में देहरादून के तुषार पवार व चमोली के ऋतुल परिहार। लांग जंप में हरिद्वार के प्रणव चौधरी व ऊधमसिंह नगर के उदित नारायण। शाट पुट में हरिद्वार के रेहान चौधरी। जैवलिन थ्रो में ऊधम सिंह नगर के मिहिर जोशी एवं बालिका वर्ग 3000 मीटर वाक रेस में पौड़ी गढ़वाल की सिमरन गोसाई प्रतिभाग कर रही हैं। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने सभी एथलीट को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।