देहरादूनः मुख्य सचिव सभागार में मंत्री उच्च शिक्षा डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एनईपी टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में सदस्य सचिव के रूप में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बैठक का संचालन किया। मंत्री, उच्च शिक्षा ने विभिन्न विभागों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया जिसके क्रम में संस्कृत शिक्षाए कृषि शिक्षाएं तकनीकी शिक्षाएं विद्यालयी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के संबंधित सचिवगण द्वारा प्रगति से अवगत कराया गया। डॉ. रावत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समस्त अधिकारियों को प्रभावी कार्ययोजना बना कर समयबद्ध रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में वर्तमान में राज्य में नैड-ए.बी.सी. एकाउंट की स्थिति, संचालित पाठ्यक्रमों की प्रासंगिकता एवं उपादेयता, कौशल विकास के विभिन्न पाठ्यक्रमों सहित सामाजिक गतिविधियों को क्रेडिट फ्रेमवर्क में जोड़े जाने, नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क को पूर्ण रूप से लागू किए जाने, मल्टीपल एन्ट्री एवं एक्जिट, इंटर्नशिप, एकेडिमिया-इंडस्ट्री लिंकेज, भारतीय ज्ञान व्यवस्था, ऑनलाइन एवं ब्लेन्डेड लर्निंग की विस्तृत समीक्षा करते हुए इसे प्रभावी रूप से लागू किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मल्टीपल एन्ट्री एवं एक्जिट को लागू करने के संदर्भ में आने वाली कठिनाईयों हेतु संबंधित रेगुलेटरी बॉडी को पत्र प्रेषित कर त्वरित समाधान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा किए राज्य की उच्च शिक्षा में गुणवत्ता संवर्धन के प्रयास संतोषजनक हैं लेकिन इन प्रयासों का अधिकतम लाभ छात्रों तक पहुंचाने के लिए कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति को अनिवार्य रूप से लागू करते हुए इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि शिक्षा से संबंधित राज्य की जनकल्याणकारी नीतियों सहित राज्य के युवा वर्ग को कौशल परक बनाने हेतु उन्हें संस्थाओं और कक्षाओं में लाना होगा। उन्हांने राज्य विश्वविधालयों के कुलपतिगण से उच्च शिक्षा के गुणात्मक विकास हेतु अपना अधिक से अधिक योगदान करने की अपील की और भारतीय ज्ञान व्यवस्था के विभिन्न आयामों को पाठ्यक्रम से जोड़े जाने हेतु विशेष प्रयास करने के लिए कहा।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा किए राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य बहुत बड़ा है और विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने हेतु समस्त को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने समस्त विभागों को परस्पर समन्वय के साथ सामंजस्य बनाते हुए इसको प्रभावी रूप से लागू काने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा किए हम अलग-अलग हिस्सों में प्रयास कर रह रहे हैं जिससे सही ढ़ंग से हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों को पूरा नही कर पा रहे हैं। उन्होंने समस्त विभागों और संस्थाओं को इसके लिए समन्वित प्रयास करने को कहा। उन्होंने समस्त विभागों से अगली बैठक से पूर्व इसमें आ रही कठिनाईयों के निराकरण की कार्ययोजना के साथ आने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा किए भारत सरकार के दिशा निर्देशो के क्रम में प्रत्येक माह में टास्क फोर्स की अनिवार्य बैठक की जानी है।
अपर मुख्य सचिव, वित्त आनन्द बर्धन ने कहा किए राष्ट्रीय शिक्षा नीति और गुणवत्तापरक शिक्षा के विकास हेतु सरकार संकल्पबद्ध है और इस हेतु ठोस प्रयासों को धरातल पर उतारने हेतु किसी भी प्रकार से संसाधनों की कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने विभागों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भावना के अनुरूप अपनी ठोस योजना बनाने हेतु कहा। सचिव, उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा किए गैप एनालिसिस के आधार पर संस्थाओं के विकास की योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने उच्च शिक्षा अंतर्गत उत्कृष्ट मॉडल संस्थानों के विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि, छात्रों के संस्थाओं को उपयोगी बनना होगा और छात्रों को क्रियात्मक गतिविधियों से जोड़ना होगा। सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन ने विद्यालयी शिक्षा में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में स्कूल क्रेडिट फ्रेमवर्क एवं अपार आई डी की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने प्री स्कूल की व्यवस्था को आंगनबाड़ी से जोड़ते हुए इसे सुदृढ़ करने पर बल दिया।
टास्क फोर्स की बैठक में संस्कृत शिक्षाएं कृषि शिक्षाए तकनीकी शिक्षाए विद्यालयी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के संबंधित सचिवगण के साथ समस्त राज्य विश्वविधालयों के कुलपति, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षाएं निदेशक उच्च शिक्षा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।