डेंगू के बढ़ते मामलों पर जनता से लिया फीडबैक

देहरादून: मानसून के बाद अब प्रदेश में डेगू का कहर है। प्रदेशभर मे डेंगू के मामले लगातार बढ रहे है। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सर्तकता बढ़ा दी है। इस मामले में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर पहुंचकर डेंगू से पैदा होने वाली स्थिति का जायजा ले रही है।

डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार गुरूवार को खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे और उन्होंने गली मोहल्ले में जाकर लोगों से बातचीत की तथा डेंगू को लेकर होने वाली फॉगिंग और बीमारी के दौरान अस्पतालों में मिल रहे हैं उपचार पर जानकारी ली।

सचिव स्वास्थ्य डा. आर राजेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नालियों की सफाई और घरों में पानी जमा न होने को लेकर लोगों को जागरूक किया जाये। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर गंभीर दिखाई दे रहे हैं।