यूक्रेन में फंसे आठ राजस्थानी छात्र पहुंचे जयपुर

जयपुर: यूक्रेन में फंसे राजस्थान के 8 विद्यार्थी गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्हें राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने रिसीव किया। प्रतिनिधिमंडल में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत के अतिरिक्त सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, विधायक रफीक खान, मेयर सौम्या गुर्जर तथा राजस्थान फाउंडेशन व राज्य सरकार के अधिकारी शामिल थे। रावत ने बच्चों एवं उनके परिजनों से बात की और भरोसा दिलाया कि राज्य के जो बच्चे अब भी यूक्रेन में फंसे हैं, उन्हें वापस सकुशल लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी। बच्चों ने उन्हें वहां के हालात और वापस आने से पहले की दिक्कतों के बारे में बताया।

जयपुर पहुंचे सभी बच्चों ने एक सुर में घर पहुंचाने में दी जा रही मदद के लिए तथा बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए मुख्यमंत्री गहलोत का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा उनकी सकुशल वापसी के लिए किये गए प्रयासों और संवेदनशीलता से अभिभूत हैं। एयरपोर्ट पहुंचे विद्यार्थियों के परिजनों ने भी राज्य सरकार का शुक्रिया व्यक्त किया और कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार के प्रयासों के कारण उनकी चिन्ता आधी रह गई।