उत्तराखंड के चंपावत में भूकंप से हिली धरती

देहरादून: उत्तराखंड के चंपावत जिले में आधीरात बाद 1:57 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिला आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 और गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रही। इसका केंद्र पड़ोसी देश नेपाल में रहा।

प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने आपदा परिचालन केंद्र को समूचे जिले से ताजा स्थिति का विवरण मांगा है। फिलहाल जिले में कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।