शिमला: राष्टीय प्रवक्ता और नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को शिमला में कहा कि प्रधानमत्री नरेंन्द्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं। डबल इंजन की सरकार में हिमाचल प्रदेश ने न सिर्फ तेज गति से विकास किया है बल्कि हर स्तर पर सामाजिक बदलाव भी तय किए हैं।
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जिला सिरमौर के गिरीपार के हाटी समुदाय को जनजातीय समुदाय का दर्जा देकर 3.25 लाख लोगों की 55 वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया है। आज की पूर्व सरकारों ने हाटी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर गिरीपार की जनता को गुमराह किया। डबल इंजन सरकार के प्रयासों से ही आज हिमाचल प्रदेश देश का पहला एलपीजी युक्त धुंआमुक्त राज्य बना है। यही नहीं एनीमिया मुक्त सूचकांक में हिमाचल प्रदेश तीसरे स्थान पर है।
प्रदेश की जयराम सरकार की तारीफ करते हुए उन्होनें कहा कि जयराम सरकार ने कोरोना काल में प्रदेश के हर व्यक्ति के हित में बेहतरीन काम किया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में जो बदलाव हिमाचल प्रदेश में डहल इंजन की सरकार में हुए हैं वो अन्य सरकारों के लिए उदाहरण हैं।
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश को सामाजिक सुरक्षा मॉडल प्रदान किया है। जयराम सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लागू करके प्रदेश के बजुर्गों को सम्मान देने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने का बेतहरीन कार्य किया है। हर घर को नल से जल योजना के अतंर्गत प्रदेश के हर घर को शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य किया है।
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भाजपा एकमात्र दल है जिसने महिलाओं की 33 प्रतिशत भूमिका को संगठन में अनिवार्य किया है। महिला सम्मान के प्रति भारतीय जनता पार्टी का दृष्टिकोण अन्य राजनीतिक दलों के मुकाबले बहुत प्रखर दिखता है। यही वजह है कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बडी पार्टी बनकर उभरी है।
उन्होंने कहा कि बेटी है अनमोल योजना के तहत लैंगिग समानता को बढ़ावा दिया है। इस योजना के तहत प्रदेश की एक लाख 7 हजार 823 बेटियों को लाभ मिला है और प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत 32.94 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।