सेवा समाप्त को लेकर दून मेडिकल के कर्मचारियों की हड़ताल शुरू

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोनाकाल में रखे गए। आउटसोर्स कर्मचारियों ने 31 मार्च से सेवा समाप्त किए जाने के लिए हड़ताल शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर में दून मेडिकल कॉलेज के साथ ही अन्य चिकित्सालयों में कर्मचारियों की भर्ती आउट सोर्स के माध्यम से की गई थी। उन्होंने कहा कि अब जब कोरोना पूरी तरह से समाप्त होने की कगार पर है तो इन कर्मचारियों की सेवाएं भी समाप्त की जा रही हैं। कर्मचारियों ने अपनी बात शासन तक पहुंचाने के लिए दून मेडिकल कॉलेज में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

आउटसोर्स कर्मचारी प्रशांत और मनीषा का कहना है कि जिस कोरोना काल में जब लोग अपने घरों में बैठे हुए थे, उस समय उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें फिर से यथावत कार्य करने की अनुमति दी जाए और उनकी सेवाएं समाप्त ना की जाएं।