निर्जला एकादशी के दिन ना करें ये गलतियां, पूजा होगी असफल

धर्म: सनातन धर्म में वैसे तो कई सारे व्रत पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता हैं लेकिन एकादशी का व्रत इन सभी में खास माना जाता हैं जो कि हर माह पड़ता हैं अभी ज्येष्ठ का महीना चल रहा हैं और इस महीने पड़ने वाली एकादशी को निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता हैं जो कि इस बार 31 मई को मनाई जाएगी। एकादशी की तिथि भगवान विष्णु की प्रिय तिथियों में से एक हैं जो श्री हरि की पूजा को समर्पित होती हैं।

इस दिन भक्त भगवान की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हसैं मान्यता है कि एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की आराधना व पूजा करने से सुख समृद्धि और धन का आशीर्वाद मिलता हैं। एकादशी के दिन पूजा पाठ के अलावा कुछ ऐसे कार्य हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना पूजन का पूर्ण फल साधक को प्राप्त नहीं होता हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

एकादशी के दिन न करें ये काम

आपको बता दें कि निर्जला एकादशी के दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए। बल्कि सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करना उ​त्तम माना जाता हैं इसके अलावा इस दिन काले वस्त्रों को धारण करना अशुभ माना जाता हैं अगर आप व्रत नहीं भी कर रहे हैं तो भी काले वस्त्रों को ना पहनें। इसके अलावा निर्जला एकादशी के दिन भूल से भी लहसुन, प्याज, चावल, शराब और मास का सेवन न करें।

ऐसा करने से देवी देवता क्रोधित हो जाते हैं जिससे जातक को कष्टों को झेलना पड़ता हैं। एकादशी के दिन भूलकर भी किसी से बहस नहीं करना चाहिए इस दिन लड़ाई झगड़ा और क्रोध करने से भी बचें। वैसे तो किसी भी दिन जानवरों और पक्षियों को नहीं सताना चाहिए लेकर एकादशी पर ऐसा करना व्यक्ति को भारी पड़ सकता हैं।