डीएम ने सुनीं व्यापारियों और ग्रामीणों की समस्याएं, एनएच का ईई मुख्यालय तलब किया

नई टिहरी: धनोल्टी तहसील में व्यापारियों और ग्रामीणों के साथ बैठक कर डीएम मयूर दीक्षित ने उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों की ओर से एनएच से मलबा हटाने, कैंपटी फॉल में कूड़ा निस्तारण और ट्रांसफार्मर लगाने, चामिया फॉल का सौंदर्यीकरण करने, बाजार में पक्की नाली बनाने और भटोली में छह और आठ किमी पर पुलिया बनाने की मांग उठाई गई। कई जगहों पर निर्माण कार्य अधर में होने पर डीएम ने एनएच के ईई को जिला मुख्यालय तलब किया।

शनिवार को डीएम ने धनोल्टी तहसील क्षेत्र के व्यापारियों और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। बंग्लों की कांडी पहुंचे डीएम को बताया गया कि एनएच 707 पर कई जगहों पर मलबा सड़क पर पड़ा हुआ है। नारदाने बंद हैं। कई जगहों पर निर्माण कार्य अधर में है। इस पर डीएम ने एनएच के अधिशासी अभियंता को जिला मुख्यालय तलब किया है। कैंपटी फॉल में गीला कूड़ा निस्तारण के लिए राजस्व विभाग और जिला पंचायत को एक सप्ताह में जगह चिह्नित करने को कहा है। व्यापारियों ने कैंपटी में ट्रांसफार्मर लगाने, आधार कार्ड सेंटर चालू करने, मुख्य बाजार में पार्किंग बनाने और चामिया फॉल का सौंदर्यीकरण करने, फायर स्टेशन स्वीकृत करने और बाजार में पक्की नाली बनाने की मांग की है। भटोली में भी दो पुलिया बनाने, मसूरी बैंड और सुरासु में शौचालय बनाने, रडोगी प्राथमिक स्कूल का नया भवन बनाने की मांग की गई। लोगों ने परोगी-कांडी पंपिंग पेयजल योजना पर घटिया निर्माण कार्य होने, खरक, मेलगढ़, गढ़खेत के मध्य अस्पताल खोलने की मांग की गई। इस मौके पर एसडीएम मंजु राजपूत, सुंदर सिंह रावत आदि मौजूद थे।