दून में शुरू हुआ रोग मुक्त अभियान

देहरादून : राजधानी में रोग मुक्त अभियान की शुरूआत की गई है। जिसमें गरीबों एवं असहायों को अस्पतालों में मुफ्त इलाज दिलाया जाएगा और अपना घर में आश्रित कराकर देखभाल की जाएगी। इसके अलावा रोगों से मुक्ति पाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अभियान के राज्य सहसंयोजक योग प्राकृतिक चिकत्सक आचार्य भूपेंद्र नाथ, नेचुरोपैथी एजुकेटर निशु पाल ने दून अस्पताल में डाक्टरों, स्टाफ एवं समाजसेवियों को इसकी जानकारी दी।

वहीं छोटी सी दुनिया संस्थापक विजय राज, सदस्य लक्ष्मी राज मीनू डंडरियाल, रोशनी धीमान, मंजू वर्मा, नवनीत सेठी, नरेश गर्ग, सिद्धार्थ डंडरियाल, मुकेश शर्मा को रोग मुक्त अभियान की जानकारी दी गई।

इस दौरान ईएमओ डॉ. मुकेश उपाध्याय, फिजीशियन डा. कुमार जी कॉल, डॉ. अंकित जैन, डा. अक्षत, डा. अमित, प्रदीप श्रीवास्तव, अजय राय, अमित, लव भंडारी आदि मौजूद रहे।