केदारनाथ धाम के कपाट पंचांग गणना के पश्चात घोषित

देहरादूनः विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 2 मई को प्रात: 7 बजे खुलेंगे। कपाट खुलने की तिथि बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित समारोह में पूजा-अर्चना तथा पंचांग गणना के पश्चात, विधि-विधान से घोषित की गई है। 

आपको बता दें कि 28 अप्रैल को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर से कैलाश के लिए रवाना होगी। प्रथम रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली विभिन्न यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए 1 मई को केदारनाथ  धाम  पहुंचेगी। वहीं, 2 मई को सुबह 7 बजे वृश्चिक लग्न में भगवान केदारनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएगे। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के अवसर पर केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल भी मौजूद थी। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी। कहा कि सरकार यात्रा को सुगम बनाने के हर संभव प्रयास कर रही हैं। वहीं, शिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। भोले के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है।

भव्य रूप से फूलों से सजाए गए ओंकारेश्वर मंदिर में इस दौरान केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल, मंदिर समिति के पदाधिकारियों और धर्म अधिकारियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद थे । थपलियाल ने बताया कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ मंदिर के कपाट दो मई, शुक्रवार को मिथुन राशि और वृष लग्न में सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने का मुहूर्त निकलने के साथ ही गढ़वाल हिमालय के चारों धामों के खुलने की तिथि तय हो गई है। बद्रीनाथ धाम के खुलने की तिथि चार मई है। जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर खुलेंगे।