भूख और ठंड से न हो किसी भी गोवंश की मौत : मुख्यमंत्री योगी 

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में सहभागिता मॉडल का दायरा बढ़ने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने आज गोवंशों के संरक्षण पर आधारित एक प्रोजेक्ट का अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि गोवंशों के संरक्षण और गोशालाओं के सफल सञ्चालन के लिए एमओयू किये जाए और इसके जरिये सहभागिता से जुड़े सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू किया जाए। 

सीएम योगी ने प्रेजेंटेशन के दौरान निर्देश दिए हैं कि कड़ाके की सर्दी में गोशालाओं में विशेष प्रबंध किये जाएं। किसी भी गोवंश की भूख और ठंड के चलते मौत न हो।

उन्होंने इससे पहले भी सभी जिलों के डीएम को वर्चुअल माध्यम से इसको लेकर रणनीति बनाने के निर्देश दिए थे। सूत्रों के अनुसार बुधवार को सीएम योगी ने कहा कि जिलों में पशु आश्रय स्थलों की देखरेख के लिए सामाजिक संस्थाओं की मदद भी ली जा सकती है।