लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित, उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होगा मतदान, मतगणना 4 जून को

देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर दी हैं। उत्तराखंड में मतदान 19 अप्रैल को होगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि किसी भी उम्मीदवार का आपराधिक रिकॉर्ड है तो उसे तीन बार अखबार और टीवी पर बताना पड़ेगा।

राजनीतिक पार्टी को भी बताना पड़ेगा कि वो उसे टिकट क्यों दे रही है।  वहीं उन्होंने मतदाताओं को फर्जी खबरें और असत्यापित जानकारी आगे न बढ़ाने की सलाह दी गई है।