कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर अलर्ट, अधिकारियों को टैस्टिंग बढ़ाने के निर्देश

शिमला: हिमाचल में कोरोना को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के डीसी व सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि कोरोना को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। अब टैस्टिंग को बढ़ाया जाए।

अधिकारियों को साफ तौर पर कहा गया है कि अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जाएं और उसकी लैब में सही तरीके से जांच हो। अधिकारियों को इसलिए भी अलर्ट किया गया है कि हिमाचल में भी चीन जैसी हालत न हो। ऐसे में पहले ही सतर्कता बरतने को कहा गया है। चीन सहित कुछ अन्य देशों में कोरोना तेजी से फैल रहा है।

ऐसे में अब केंद्र से भी प्रदेश सरकार को गाइडलाइन जारी हुई है। कोरोना के कई तरह के वेरिएंट सामने आए हैं, लेकिन काफी समय हो गया था कि कोरोना के मामले बिल्कुल कम हो गए थे। हालांकि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में अब एक बार फिर से कोरोना गंभीर रूप धारण कर रहा है। लोगों को भी स्वयं सतर्कता बरतनी होगी। लोगों के लिए यही बेहतर रहेगा कि जिस प्रकार से पहले कोरोना के नियमों की पालना कर रहे थे, वैसे ही नियमों की पालना करते रहें।

हिमाचल में 19 मरीजों का उपचार चल रहा है। बुधवार को 3 जिलों में 3 नए संक्रमित मामले आए हैं। ये मामले कुल्लू, शिमला व सोलन के रहने वाले हैं। अभी तक कोरोना से 312620 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 308388 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। अभी तक कोरोना 4192 लोगों की जान ले चुका है।

कोरोना को लेकर आज यानी वीरवार को शिमला में अधिकारियों की बैठक होगी। इस बैठक में अधिकारी कोरोना के बारे में चर्चा करेंगे और नए दिशा- निर्देश भी जारी कर सकते हैं। कोरोना के मामलों का सिलसिला जारी है। पहले की अपेक्षा इन दिनों कुछ मामलों में इजाफा भी हो रहा है। अधिकारी अब फिर से अस्पतालों में कोविड से निपटने के लिए इंतजाम को लेकर भी मंथन करेंगे। अस्पतालों में पूरी व्यवस्था उपलब्ध करवाएंगे।