बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन

देहरादून: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और हिन्दू मंदिरों में हो रही तोड़फोड़ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। और राष्ट्रपति महोदय को जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया, उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बांग्लादेश की सरकार पर पर्याप्त कूटनीतिक दबाव न बनाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन भी किया। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार ने पर्याप्त प्रयास नहीं किये। अगर बांग्लादेश की सरकार नहीं मानती तो बांग्लादेश पर तत्कालआर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएं।

गोगी ने कहा कि कांग्रेस परिवार बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे बर्ताव से अत्यंत क्षोभ में है। कांग्रेस अपने निर्माण के समय से भारतीय उपमहाद्वीप में धर्मनिरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की सबसे प्रमुख पैरोकार रही है। साम्प्रदायिक शक्तियों के कृत्यों के कारण हुए देश के दुर्भाग्यपूर्ण बंटवारे के बाद जब देश में साम्प्रदायिक शक्तियों ने लोगों के मन में विद्वेष और घृणा भर रखी थी, कांग्रेस ने देश में सुशासन और धर्मनिपेक्ष शासन पर आधारित राजनीतिक व्यवस्था की स्थापना की जिसका देश को लाभ भी मिला। आज विश्व मे अनेक देशों में साम्प्रदायिक, कट्टरपंथी शक्तियां मजबूत हो रही हैं जिससे पूरी मानव सभ्यता को ही खतरा उत्पन्न हो गया है। हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो उत्पीड़न की घटनाएं हुई हैं, वे इसी वैश्विक प्रवृत्ति को परिलक्षित करती हैं। बांग्लादेशी हिंदुओं के इस संकटकाल में कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार को अविलंब बांग्लादेश की सरकार, विश्व के प्रमुख देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों पर कूटनीतिक दबाव बनाकर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे उत्पीड़नकारी व्यवहार और उनके पूजास्थलों पर हो रही तोड़फोड़ के कृत्यों पर रोक लगाने हेतु निर्देशित करें। आवश्यकता पड़े तो सरकार बांग्लादेश की सरकार के विरुद्ध आर्थिक प्रतिबंध और अन्य कार्रवाई करने में संकोच न करे।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष डॉ विजेंद्र पाल, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, अभिनव थापर, राजकुमार जायसवाल, वीरेंद्र पवार, ललित भद्री, मनीष गर्ग, रामबाबू, आयुष सेमवाल, निहाल सिंह, अरविंद गुरूंग, हरीश मेहरा, सुरेश मेहरा, मरगुब आलम, आदर्श सूद, करण कनौजिया, अनिकेत सिंह, महेंद्र सिंह, पूनम कंडारी, वंदना राही, पूजा राही, अर्जुन शर्मा, विजय प्रसाद भट्ट, सावित्री थापा, मंजू चौहान, सुनीता गुप्ता, मालती देवी, सूरज चौहान, शहजाद अंसारी, रवि हसन, शकील अंसारी, मुस्तक्कीम अंसारी, फारुख राव, अजहर समीर अंसारी, शाहिद अंसारी, मोहम्मद इस्लाम, अमजद खान, दलवीर भतृवाल, भूपेंद्र यादव, अशोक कुमार, राजेश सिंह पुंडीर , मनीष सिंह, रिपु दमन सिंह, मुकेश, अभिषेक थापा, विकास नेगी आदि उपस्थित थे।