लखनऊ: गोमतीनगर के विभव खंड स्थित क्रिसेंट अस्पताल की मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है। मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में की गई शिकायत में अस्पताल को गैर समाजिक गतिविधियो का अड्डा बताया गया है।
यह भी आरोप है कि बाहुबली मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़े मोहम्मद इस्तिफाक, मोहम्मद इकलाख व जेल वार्डन इलियास तमाम असमाजिक काम करते हैं। हालांकि इसकी शिकायत एलडीए में भी की गई।
एलडीए के नियमानुसार, नर्सिंग होम का न्यूनतम क्षेत्रफल 500 वर्ग मीटर होना चाहिए। जिसमें उसकी अधिकतम लंबाई 15 मीटर होनी चाहिए, जिसमे उसका सेट बैक का फ्रंट 6 मीटर बैक 3 मीटर और दायें बाएं 3 व 3 मीटर होना चाहिए। जबकि अस्पताल महज 200 वर्गमीटर में बिना सेटबैक व नक्शा पास के खुलेआम संचालित किया जा रहा है। इस मामले में एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने जोनल अधिकारी से रिपोर्ट मांगने की बात कही है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों की मानें तो, क्रिसेंट हॉस्पिटल बेसमेंट में चलाया जा रहा है। जिसमे नक्शा पास कराने के दौरान जिला प्रशासन के खनन विभाग से अनापत्ती प्रमाण पत्र लेना पड़ता है। साथ ही राजस्व के लाखों रुपए जमा कराने पड़ते है जिसको बचा कर लखनऊ जिला प्रशासन की राजस्व क्षति की गई जिसकी जांच अति आवश्यक है।
क्रिसेंट हॉस्पिटल मे नेपाल के रास्ते तमाम नेपाली नागरिकों का इलाज किया जा रहा है जिसमे मो० इस्तीफाक नामक व्यक्ति जो की खुद को अस्पताल का संचालक बता कर रोब गांठता है और यह की मो० इस्तीफाक के पास जो डॉक्टर की डिग्री है जो की पूर्ण रूप से फर्जी है। इसकी जांच कराने की मांग की गई है।