मुख्यमंत्री धामी ने अपर मुख्य सचिव को भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के दिए निर्देश

देहरादून : मुख्यमंत्री धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को भर्ती परीक्षाओं में तेजी लाने के लिए शासन स्तर पर प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों से रिक्त पदों का पूरा ब्यौरा लेकर जल्द से जल्द अधियाचन भेजे जाएं और तदर्थ और आउटसोर्सिंग आदि के माध्यम से होने वाली नियुक्तियों की भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी लायी जाये।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर दिए जायेंगे। सभी भर्ती प्रक्रियाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जाएं। भर्ती प्रक्रियाओं में अगर कोई भी गड़बड़ी के प्रयास करे तो उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उतराखण्ड को 2025 तक ड्रग्स फ्री राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी लगातार समीक्षा की जाए। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव को 15 दिनों में संबंधित विभागों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए हैं।