गुरुनानक देव जी की जयंती पर नगर कीर्तन का घंटाघर में भव्य स्वागत

देहरादून ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन ने लगाया गुरु का लंगर

सूर्यकांत धस्माना ने किया पांच प्यारों व पालकी जी का स्वागत

देहरादून: गुरुनानक देव जी की जयंती के अवसर पर श्री गुरुद्वारा सिंह सभा देहरादून द्वारा नगर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया जिसका पटेलनगर गुरुद्वारे से शुभारंभ हुआ। नगर कीर्तन में विभिन्न गुरद्वारों की कीर्तन मंडलियों ने शब्द कीर्तन किए व गतका पार्टी ने अपने करतब दिखला कर लोगों को अचंभित किया। नगर कीर्तन सहारनपुर चौक,लक्खीबाग से होता हुआ पल्टन बाजार प्रवेश किया व कोतवाली होते हुए घंटाघर पहुंचा जहां सूर्यकांत धस्माना की अगुवाई में दून ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने नगर कीर्तन का स्वागत किया , धस्माना ने नगर कीर्तन में चल रहे पांच प्यारों का माल्यार्पण किया व पालकी साहेब को माथा टेक कर प्रसाद व पुष्प अर्पित किए। धस्माना ने इस अवसर पर संगतों को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में श्री गुरुद्वारसिंह सभा के प्रधान सरदार गुरबख्श सिंह, महासचिव सरदार गुलज़ार सिंह, सरदार जसविंदर सिंह मोठी, राजेंद्र धवन, दिनेश खंडूजा, अशोक गोलानी, योगेश गंभीर, आशुतोष द्विवेदी, बंटी पाल, बलजीत सिंह सोनी, कार्तिक बोस समेत अनेक लोग मौजूद रहे।