देहरादून: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को शुरू होने में अब महज 6 दिनों का ही समय बचा हुआ है। ऐसे में यात्रा की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने मोर्चा संभाल लिया है। यात्रा शुरू होने से पहले सचिव स्वास्थ्य जहां यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की नब्ज टटोल रहे हैं, वहीं उन्होंने आज हेमकुंड साहिब यात्रा के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट पहुंचकर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 20 मई से शुरू होने जा रही श्री हेमकुंड साहिब यात्रा का मुख्य पड़ाव गोविंदघाट है। देश-विदेश से आने वाली सिख संगत यहीं से हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा शुरू करते हैं। यात्रा मार्ग पर उचित स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने सचिव स्वास्थ्य गोविंदघाट पहुंचे।
इसके साथ ही हेल्थ एटीएम के जरिए लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए।