देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चंपावत पहुंचकर मंगलवार को सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने के साथ हरसंभव मदद को भरोसा दिया।इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायल लोगों से भी मिले और उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों के उपचार के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि चंपावत जिले में सोमवार को देर रात एक वाहन सूखीढांग-डांडा मीनार मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो लोग घायल हो गए थे। इस वाहन में 16 लोग सवार थे।