उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने की नेपाल विमान दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों को मुआवजे देने की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने नेपाल विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 5.5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल से शव लाने में आने वाला खर्च उनकी सरकार उठाएगी, इस बीच नेपाल के पोखरा में 15 जनवरी को हुए हादसे में मारे गए चार युवकों के परिजन शव की शिनाख्त के लिए मंगलवार शाम काठमांडू पहुंचे। हालांकि, शवों की पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया के पूरा होने का इंतजार किया जा रहा है। गाजीपुर के जिलाधिकारी ने कहा कि सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक कुशवाहा सहित विमान दुर्घटना पीड़ितों के परिवार के सदस्य मंगलवार देर शाम काठमांडू पहुंचे थे। पोखरा से शव दोपहर बाद तक काठमांडू नहीं पहुंचे थे, इसलिए अधिकारियों को उम्मीद थी कि डीएनए मिलान सहित शव की पहचान की प्रक्रिया बुधवार को संभव हो जाएगी।