मुख्यमंत्री धामी ने की पुलिस महानिरीक्षक के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून के किशनपुर स्थित पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी में पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इसे पहले सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित हर्षिल दौरे से पहले तैयारियों का निरीक्षण किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए धामी ने हर्षिल की खूबसूरती की तारीफ की और गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान को भी बधाई दी। पोस्ट में लिखा गया,”प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर हर्षिल, उत्तरकाशी पहुंचने पर गंगोत्री के माननीय विधायक श्री सुरेश सिंह चौहान जी, मेहनती कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की देवतुल्य जनता का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए हृदय से आभार और बधाई।”