मुख्यमंत्री धामी ने दीं चैत्र नवरात्रि और नव संवत्सर की शुभकामनाएं

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चैत्र नवरात्रि और नव संवत्सर के अवसर पर राज्य के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने चैत्र नवरात्रि को शक्ति की उपासना का पर्व बताया। नवरात्रि का यह पर्व समाज में महिलाओं के महत्व और शक्ति को दर्शाता है।

इस अवसर पर किया जाने वाला कन्या पूजन नारी शक्ति के महत्व का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वेदों और पुराणों में चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है। इसे आत्मशुद्धि और अच्छे स्वभाव का आधार माना जाता है। चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चैत्र नवरात्रि के धार्मिक महत्व को देखते हुए सभी प्रमुख देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की परंपरा रही है। धामी ने कहा कि भारतीय सनातन परंपरा में किसी भी शुभ कार्य के आरंभ में संकल्प लेने का प्रावधान है।

हमें संकल्प लेना होगा कि शक्ति के अनुष्ठान का यह पर्व हमें रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करे। यह पर्व हमें नए उत्साह के साथ देश और समाज की सेवा करने की भी प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने यह कामना भी की है कि यह नवसंवत्सर सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए।