चैंपियंस ट्रॉफी: अफगानिस्तान और आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए भिड़ेंगे आज

लाहौर: चैंपियंस ट्रॉफी के बेहद अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का सामना शुक्रवार को होने वाला है। यह मैच दोनों ही टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बेहद अहम। जीतने वाली टीम को सीधा सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा और हारने वाली टीम की छुट्टी होनी भी तय है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक गद्दाफी स्टेडियम की हाई-स्कोरिंग पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिली है। ऐसे में इस पिच पर एक बार फिर से बड़े रन बनते हुए नजर आ सकते हैं। इस मैदान पर जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम भिड़ी थी, तो 350 से ज्यादा रन चेज हो गए थे।

वहीं, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए मकाबले में भी दोनों टीमें 300 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही थीं। ऐसे में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच में फिर से 300 से ज्यादा रन बन सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान वनडे में चार मैचों में आमने-सामने हो चुके हैं। इन चार मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने चार जीते हैं, जबकि अफगानिस्तान एक बार भी विजयी नहीं हो पाया है। हाल ही में 2023 वल्र्ड कप के दौरान अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने के काफी करीब आ गई थी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की डबल सेंचुरी ने उनसे यह मौका छीन लिया।