चमोली एसटीपी हादसा: दोषी कंपनी के सभी ठेके रद्द

देहरादून: नमामि गंगे परियोजना के तहत चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बनाए गए 18 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के सभी अनुबंध संयुक्त उद्यम कंपनी (जयभूषण मलिक कॉन्ट्रैक्टर्स, पटियाला और कॉन्फिडेंट इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोयंबटूर) द्वारा रद्द कर दिए गए थे। चमोली एसटीपी हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच में इस कंपनी को दोषी मानते हुए इसका अनुबंध रद्द कर दिया गया और इसे ब्लैकलिस्टेड करने की सिफारिश की गई. अब जल संस्थान और पेयजल निगम ने नई व्यवस्था लागू होने तक इन सभी एसटीपी का संचालन अपने हाथ में ले लिया है। इसके साथ ही कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

19 जुलाई को चमोली एसटीपी पर करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हो गए। हादसे के बाद जल संस्थान ने एसटीपी का संचालन करने वाली कंपनी को नोटिस भेजकर 48 घंटे के भीतर प्लांट शुरू करने को कहा था, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। इस कंपनी के पास 15 साल तक चमोली, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग और रुद्रप्रयाग के 18 एसटीपी के संचालन की जिम्मेदारी थी। इनमें से 11 एसटीपी जल संस्थान को हस्तांतरित हो चुके हैं, जबकि सात पेयजल निगम के पास हैं। दोनों विभागों ने कंपनी से अनुबंध किया था। हालांकि हादसे के बाद कंपनी की 1.10 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जब्त करने की दिशा में कवायद शुरू की गई, जिसमें सफलता भी मिली है. यह धनराशि पेयजल निगम के खाते में आ गई है। इस बीच हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच रिपोर्ट के बाद अब इस कंपनी के सभी कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए गए हैं.