मुकदमा दर्ज, अज्ञात बदमाशों ने ज्वेलर्स पर चलाई गोली

हरिद्वार: धर्मनगरी में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे गोली चलाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. वो भी तब जब कांवड़ मेले के चलते हरिद्वार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद थी। ताजा मामला मध्य हरिद्वार का है। जहां मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम के मालिक पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। गनीमत रही कि गोली बैग में रखे लैपटॉप में जाकर फंस गई। वहींं, मंगलवार शाम को पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस का पहला शक शोरूम में पिछले साल डकैती डालने वाले बुलंदशहर के ताऊ गैंग की तरफ जा रहा है.बता दें कि मध्य हरिद्वार के मोरा तारा ज्वैलर्स शोरूम में पिछले साल जुलाई माह में दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की डकैती हुई थी. घटना में बुलंदशहर के ताऊ गैंग का हाथ सामने आया था। पुलिस ने 10 दिन के भीतर गैंग के छह बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया था. बाद में एक आरोपित की कुर्की की कार्रवाई भी की गई थी। शोरूम के मालिक निपुण मित्तल ने मंगलवार शाम को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात वह शोरूम से स्कूटी पर अपने घर मयूर विहार आर्यनगर ज्वालापुर लौट रहे थे. तभी रास्ते में पीछे से उन्हें तेज आवाज सुनाई दी।

उन्होंने मुड़कर देखा तो काफी भीड़ थी, इसलिए उन्हें लगा कि किसी बुलेट मोटर साइकिल के साइलेंसर की आवाज है. वहीं, मंगलवार को जब उन्होंने बैग से लैपटॉप निकाला तो वह टूटा मिला।उसके अंदर कारतूस फंसा हुआ था. तब उन्हें रात की घटना की याद आई. पीड़ित का कहना है कि किसी ने उन पर गोली चलाई है।वहीं, पुलिस घटना को पिछले साल हुई डकैती की घटना से जोड़कर देख रही है. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है।