कनाडा के टोरंटो में रनवे पर फिसलकर पलटा विमान, 17 लोग घायल

टोरंटो:  टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर सोमवार को एक विमान उतरने के वक्त रनवे पर पलट गया, जिससे 17 लोग घायल हो गए। हवाई अड्डे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दुर्घटना की पुष्टि की है। उसने कहा कि मिनियापोलिस से आ रहे विमानन कंपनी डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 76 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। दुर्घटना करीब दो बजकर 15 मिनट पर हुई जिसके बाद हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन ढ़ाई घंटे से भी अधिक समय तक रुका रहा। ‘

ग्रेटर टोरंटो एयरपोर्ट अथॉरिटी’ के सीईओ डेबोरा फ्लिंट ने पत्रकारों को बताया, ‘‘इस बात से राहत मिली है कि जान-माल की कोई हानि नहीं हुई और यात्रियों को मामूली चोटें आईं।’’ शुरुआत में घायलों की संख्या 17 बताई गई थी लेकिन स्वास्थ सेवा से जुड़े सूत्रों ने घायलों की संख्या 19 बताई है। घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में मित्सुबिशी ‘सीआरजे-900एलआर’ बर्फीले ट्रैक पर पलटा हुआ दिखाई दे रहा है।

‘ऑर्न्ज एयर एम्बुलेंस’ ने कहा कि एक घायल बच्चे को टोरंटो के सिककिड्स अस्पताल तथा दो घायल वयस्कों को शहर के अन्य अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। हवाई अड्डे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आपात टीम राहत अभियान में जुटी हैं।