आयकर विभाग की छापेमारी के विरोध में उतरे व्यापारी

रुद्रपुर: लकड़ी कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई 24 घंटे के बाद भी जारी रही। आयकर विभाग की टीम चारों जगहों पर जमी है। इस दौरान आयकर विभाग के छापेमारी के विरोध में व्यापारी सड़क पर उतरे है। व्यापारियों ने विरोध में एक बजे तक बाजार बंद का आह्वान किया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, देवभूमि व्यापार मंडल के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के नेता भी बंद के आह्वान में शामिल हैं। रुद्रपुर शहर में पिता-पुत्र और तीन लकड़ी कारोबारियों के प्रतिष्ठान, कार्यालय और घरों पर आयकर विभाग ने छापा मारा। एक घर में कारोबारी और परिवार नहीं मिला, जबकि तीन जगहों पर आयकर विभाग की टीमों ने कारोबारी व उनके परिजनों से घंटों पूछताछ की। टीम ने कारोबार संबंधी दस्तावेज खंगालने के साथ ही बैंक खातों का ब्योरा भी लिया।फर्नीचर कारोबारी के गल्ला मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग के छापे की सूचना पर व्यापारी नेताओं के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के लोेगों का जमघट लगा रहा। कार्रवाई के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा प्रतिष्ठान में मौजूद रहे। कारोबारी रोनिक नारंग पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं, लिहाजा बड़ी संख्या में पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी भी वहां पहुुंचे थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, सौरभ चिलाना, संदीप चीमा, भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर, मनोज मदान, सोनू अनेजा सहित तमाम लोग वहां मौजूद रहे।