लखनऊ के बस स्टेशनों से रात 10 बजे के बाद कई जिलों के लिए नहीं मिलती बसें, डीसीएम, पिकअप व अन्य साधनों से यात्रा को मजबूर यात्री

लखनऊ:  लखनऊ के बस अड्डों से रात 10 बजे के बाद बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, सीतापुर के लिए बसें नहीं मिलती है। इन जिलों से लखनऊ आने वाले लोग वापस घर जाने के लिए परेशान हो रहे हैं। वजह यह है कि रात 10 बजे के बाद लखनऊ के चारबाग, कैसरबाग, अवैध और आलमबाग बस अड्डों से जिलों के लिए, रोडवेज बसें नहीं मिलती हैं। दैनिक यात्री इस समस्या से काफी दिनों से जूझ रहे है। रात में चलने वाली बसों के कंडक्टर छोटी दूरी के यात्रियों को बैठाने से मना कर देते हैं। ऐसे में बेबस यात्री ट्रक, डीसीएम, पिकप, ट्रैक्टर-ट्राली से घर तक जाने को मजबूर हैं।

दरअसल, लखनऊ में कई शिफ्टों में लोग काम करते हैं। इनमें रात की 10 बजे की शिफ्ट छूटने के बाद दैनिक यात्री अपने नजदीकी बस अड्डे पहुंचते है। वहां उन्हें बसें नहीं मिलती हैं। इस संबंध में दैनिक यात्री एसोसिएशन के सदस्य महावीर प्रसाद ने आरएम से शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें लखनऊ से बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, सीतापुर रूट की बसें नहीं मिलने पर दैनिक यात्री परेशान है। जबकि उसी रूट पर बसें जा रही होती है। बावजूद कंडक्टर यात्रियों की बैठने से मना कर देते हैं।