जालंधर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के तरन तारन जिले के खेमकरण गांव में तीन किलोग्राम हेरोइन सहित एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार की रात सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तरनतारन जिले के व कलश गांव के पास के क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु (ड्रोन) के प्रवेश की गूंज सुनी।
उन्होंने बताया कि निर्धारित अभ्यास के अनुसार, सैनिकों ने ड्रोन को रोकने का प्रयास किया। प्रवक्ता ने बताया कि सोमवर सुबह पंजाब पुलिस के साथ बीएसएफ ने एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। इलाके की तलाशी दौरान, सैनिकों ने गांव खेमकरण के पास एक खेत से एक ड्रोन के साथ पीले टेप में लिपटी हेरोइन (वजन लगभग तीन किलोग्राम) की एक बड़ी खेप बरामद की।