पुलिस मुठभेड़ में बॉडी बिल्डर का हत्यारोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद: थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत भोपुरा-लोनी रोड पर स्थित बिहारी ढाबे के सामने कार पार्किंग के विवाद को लेकर बॉडी बिल्डर अरुण उर्फ वरुण की ईंट से कुचलकर हत्या करने वाले अरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने सहअभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए ले जाते समय दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया, लेकिन वह टीला मोड़ थाना पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगने के बाद पकड़ा गया।

मृतक बॉडी बिल्डर के पिता दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त उप निरीक्षक कंवरपाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मामले की विवेचना के दौरान इस हत्याकांड में ईट से प्रहार कर हत्या करने वाले अभियुक्त के रूप में चिरंजीवी शर्मा उर्फ कल्लू पंडित निवासी ग्राम राजपुर थाना टीला मोड़ का नाम प्रकाश में आया था।

पुलिस अधीक्षक नगर (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि थाना टीला मोड़ अंतर्गत गत दिवस भोपुरा-लोनी रोड पर स्थित बिहारी ढाबे के सामने कार पार्किंग को लेकर दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त उप निरीक्षक कंवरपाल के बॉडी बिल्डर बेटे अरुण उर्फ वरुण की ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पीड़ित पिता की तहरीर पर टीला मोड़ थाना प़ुलिस ने मामला दर्ज किया था। इस घटना में पुलिस ने हत्या के वांछित अभियुक्त चिरंजीव शर्मा उर्फ कल्लू को करन गेट चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त चिरंजीव ने हत्या की वारदात में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम व पते बताए। साथ ही घटना में प्रयुक्त सेलेरियो कार के बारे में जानकारी दी।

एसपी नगर ने बताया कि पुलिस जब कार व अन्य साथियों को पकड़ने के लिए उसके साथ जा रही थी, तभी अभियुक्त चिरंजीव शर्मा ने फरुखनगर हिंडन नदी पुल के पार उसने उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र की सर्विस पिस्टल छीन ली और भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ और अभियुक्त को भागने से रोकने के लिए जवाबी कार्यवाही की, जिसमें अभियुक्त चिरंजीव के दाहिने पैर में गोली जा लगी। अभियुक्त को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न थानों में कई हत्या समेत आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके कब्जे से एक मारुति सेलेरियो कार, उप निरीक्षक सुभाष चंद्र से छीनी गई सर्विस पिस्टल एवं कारतूस बरामद करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।