बाइक सवार युवकों ने ढाबा संचालक पर की फायरिंग

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पुलघराट में देर रात लूट का मामला सामने आया है। इस वारदात को बाइक सवार युवकों ने अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक एक ढाबे पर आए और ढाबा संचालक से खाना पैक करवाने को कहा। इस दौरान जब संचालक खाना पैक करवाने लगा तो उन्होंने संचालक पर गोली चला दी और गोली उसके गाल को छूते हुए निकल गई। जिसके बाद युवकों ने संचालक से पैसे छीन लिए और फिर एलईडी भी छीन ली।

ढाबा संचालक के विरोध करने पर युवकों ने गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उसके गाल को छूते हुए निकल गई। संचालक को फिलहाल नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। एसपी साक्षी वर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है।