दिल्ली में महिला पहलवानों के आंदोलन पर बर्बरता की निंदा 

रामनगर:  महिला एकता मंच की रामनगर टेड़ा रोड में सम्पन्न बैठक में मंच की संयोजक ललिता रावत ने कहा कि एक महीने से भी अधिक समय से महिला पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रही हैं। वह यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं।

रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान देशभर के महिला संगठनों ने संसद भवन के सामने महिला पंचायत करने का आह्वान किया था। महिला पंचायत का दमन करने के लिए दिल्ली की चौतरफा नाकेबंदी कर न केवल जंतर-मंतर से महिला पहलवानों के धरने को बलपूर्वक हटा दिया गया बल्कि पंचायत में भागीदारी करने आईं देशभर की महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। 

कौशल्या ने कहा कि केंद्र सरकार यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण को गिरफ्तार करने की जगह पीड़ित महिला पहलवानों को गिरफ्तार करवा रही है। भाजपा सरकार का नारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ भी एक जुमला ही साबित हुआ है। सरस्वती जोशी ने कहा कि महिला पहलवानों के आंदोलन का दमन देश की महिलाओं पर मोदी सरकार और उसकी पुलिस का संगठित हमला है। इस दौरान कमला देवी, ललिता रावत, पुष्पा जोशी, कौशल्या, हेमा देवी, सरस्वती जोशी, शान्ति देवी, लीला देवी, दीपा देवी मौजूद रहीं।