बागेश्वर उपचुनाव: भाजपा ने की दिवंगत कैबिनेट मंत्री की पत्नी पार्वती दास के नाम की घोषणा

बागेश्वर: उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। राजनीतिक गलियारों में इस बात की पहले से ही चर्चाएं तेज थीं कि भाजपा आगामी उपचुनाव में सहानुभूति कार्ड का इस्तेमाल करेगी, जो आखिरकार सच हो गया है। उत्तराखंड की बागेश्वर सीट प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के टिकट पर लगातार चार बार विधायक चुने गए चंदन रामदास के निधन से खाली हुई है। इस साल अप्रैल महीने में बीमारी से उनका निधन हो गया था।

मालूम हो कि बीजेपी ने बागेश्वर उप चुनाव के लिए तीन दावेदारों का पैनल केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा था। पैनल में दिवंगत कैबिनेट मंत्री की पत्नी पार्वती दास, बेटा गौरव कुमार दास और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्य के नाम शामिल हैं। पार्वती दास के नाम की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ता उनके आवास पर उन्हें बधाई देने को पहुंचे।