सहायक प्रशासनिक अधिकारी 27 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर मुख्यालय की स्पेशल यूनिट-द्वितीय जयपुर टीम ने गुरुवार को जयपुर में कार्रवाई करते हुए कार्यालय तहसीलदार आमेर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी को परिवादी से 27 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट-द्वितीय जयपुर टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी भूमि से कब्जा हटवाने की एवज में कार्यालय तहसीलदार आमेर जयपुर का सहायक प्रशासनिक अधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद अपने एवं प्रभारी तहसीलदार आमेर सुभाष सिंह सेपट के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है।

एसीबी स्पेशल यूनिट-द्वितीय जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई सहायक प्रशासनिक अधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद को परिवादी से स्वयं के लिए 7 हजार रुपये और प्रभारी तहसीलदार आमेर सुभाष सिंह सेपट सुभाष सिंह सेपट के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया। इस मामले में प्रभारी तहसीलदार आमेर सुभाष सिंह सेपट की संलिप्तता के संबंध में जांच की जा रही है।