एशियन गेम्स: भारत का धमाकेदार प्रदर्शन, 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

देहरादूनः चीन में आयोजित कि गई 19 वें एशियन गेम्स में भारत ने पांचवे दिन की भी शुरूआत बहुत ही शानदार तरीके से की है। आज यानी 28 सितंबर को भी भारत को एक गोल्ड मिला है। यह मेडल भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मिला है। अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल ने भारत को यह गोल्ड दिलाया है।

भारत के इन तीनों खिलाड़ियों ने 1734 पॉइंट स्कोर किए। इस गोल्ड मेडल के साथ ही भारत अब तक कुल 6 गोल्ड मेडल जीत चुका है। कुल मिलाकर अभी तक भारत ने 24 मेडल जीता है, जिसमें 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल्स हैं।

शूटिंग इवेंट्स यानी कि निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत ने एक बार फिर अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है।