जयपुर: अजमेर टीम ने नागौर जिले में कार्रवाई करते हुए नागौर जिला मकराना पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की अजमेर टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके खिलाफ पुलिस थाना मकराना में दर्ज मामले में समस्त गवाहों के बयान दर्ज होने एवं पूछताछ पूर्ण होने के उपरांत भी जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल भूर सिंह जेल भेजने की धमकी एवं मामले में एफआर लगाने की एवज में बीस हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है। एसीबी की स्पेशल यूनिट अजमेर के उप अधीक्षक पुलिस राकेश नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया।
जहां सत्यापन के दौरान आरोपित हेड कांस्टेबल ने परिवादी से साढे आठ हजार रुपये की राशि ली। इस पर रविवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल भूर सिंह को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।