मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, संतकीबरनगर और गोंडा का हवाई सर्वेक्षण किया। प्रदेश में वर्तमान में 14 जनपद के 247 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 16 जनपदों में 25 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

प्रदेश के सात जनपदों में आठ एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं। गोरखपुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, बहराइच, अयोध्या, बरेली में आठ टीमें लगाई गई हैं। प्रदेश के 10 जनपदों में एसडीआरएफ की 15 टीमें लगाई गई हैं।

वहीं बाराबंकी, गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, इटावा, अयोध्या, मिर्जापुर में एसडीआरएफ की 15 टीमें लगाई गई हैं। प्रदेश के 46 जनपदों में पीएसी की 17 कंपनियों के 44 टीमें लगाई गई हैं।