उत्‍तराखंड से जुड़े अमृतसर गुरुद्वारे के सेवादार की हत्या के तार, शादी करने जा रहे पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

हरिद्वार: पथरी क्षेत्र में गुरुद्वारे के सेवादार की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। अवैध संबंधों के चलते दोनों ने मिलकर सेवादार की हत्या की थी। मृतक सुखपाल अमृतसर के एक गुरुद्वारे में सेवादार की नौकरी करता था। आरोपित रितिक ऋषिकेश के एक गुरुद्वारे में सेवादार है।

18 मार्च को बरामद हुआ था शव

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 18 मार्च को थाना पथरी क्षेत्र के शाहपुर माड़ी के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान सुखपाल निवासी शाहपुर शीतलाखेड़ा के रूप में हुई थी। अगले दिन मृतक के भाई पवन की शिकायत पर थाना पथरी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।