अपर निदेशक स्तर के अधिकारी डॉ. रावत बने जिला चिकित्सालय के पीएमएस

नैनीताल: अपर निदेशक स्तर के अधिकारी डॉ. एलएमएस रावत बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बन गए हैं। शनिवार को उन्होंने अब तक इस पद का कार्यभार संभाल रहे कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सालय के वरिष्ठ निष्चेतक डॉ. वीके पुनेरा से संभाल लिया है। इस मौके पर चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमएस दुग्ताल सहित अन्य चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों ने उनका औपचारिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

उल्लेखनीय है कि डॉ. रावत वर्ष 1993 से 1997 तक नैनीताल के निकटवर्ती पटवाडांगर स्थित राज्य रक्षालस संस्थान में एवं इसके बाद 1997 से 2005 तक बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में कार्यरत रहे। इसके बाद से वह भवाली सेनिटेरियम के प्रमुख अधीक्षक रहने के साथ उत्तराखंड उच्च न्यायालय में प्रमुख परामर्शदाता के तौर पर कार्यरत हैं। डॉ. रावत ने बताया कि आगे भी वह जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के साथ उत्तराखंड उच्च न्यायालय के प्रमुख परामर्शदाता के रूप में भी कार्य करते रहेंगे।