कठूड़ ग्राम पंचायत की अच्छी पहल, वनों को आग से बचाने को. मोबाइलों पर भेज रहे जागरूकता संदेश

चमोली: दशोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कठूड़ ने वनों को बचाने के साथ वनाग्नि को रोकने के लिए पोस्टर बना मोबाइल पर अपलोड कर लोगों को जागरूक करने की अच्छी पहल की हैI ग्रामीण पोस्टर में स्लोगन का सहारा लेकर लोगों की सोच को पर्यावरण की ओर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, आजकल जहाँ देवभूमि के जंगलो में आग लगी हुई है, वही ग्राम पंचायत कठूड़ का यह एक छोटा पोस्टर लोगों की सोच बदलने के लिए प्रेरित कर रहा है

ग्राम पंचायत कठूड़ के प्रधान लक्मण कनवासी ने कहा कि यह सोच हमारे गाँव की महिलाओं की है, जो अब यह सन्देश देना जा रहे हैं कि हमें जंगल ही जीवन देते हैं, तो महिला मंगल दल कठूड़ की अध्यक्षा ऊषा कनवासी का कहना है कि वनों को आग से बचाना है, तभी हम लोगो की जान बचेगी, ग्रामीण सुनील नाथन बिष्ट का कहना है कि अभी वनों को बचाने के लिए बहुत कुछ धरातल पर काम करने की जरूरत हैI