बीकानेर: आर्थिक परेशानियों के कारण योग्यवान छात्रों को शिक्षा और करियर के उचित अवसर नहीं मिल पाते हैं। एक शैक्षणिक संस्थान होने के नाते चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अपने दायित्व समझती है। यूनिवर्सिटी द्वारा साल 2022 के लिए सीयूसीईटी-2022 प्रोग्राम के तहत देशभर के छात्रों को 45 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप देगी। यह जानकारी मंगलवार को होटल वृंदावन रीजेेंसी में यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डॉ. आर.एस.बावा ने पत्रकार सम्मेलन में दी।
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी की सीयूसीईटी-2022 प्रवेश परीक्षा के तहत छात्रों को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार दिन और समय का चुनाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश के मैरिटोरियस और प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई सीयूसीईटी स्कीम के तहत अब तक 63000 से अधिक छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल 130000 छात्रों ने सीयूसीईटी स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ उठाया है। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग, एमबीए, लॉ, फार्मेसी और एग्रीकल्चर कोर्सों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा देना अनिवार्य होगा।