जयपुर: चूरू के तारानगर में सड़क हादसे में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार दो भाई गौशाला से लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाई को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टर्स ने दोनों घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें चूरू के लिए रेफर कर दिया। तारानगर पुलिस थाने के एएसआई हनुमान सिंह ने बताया कि तलवाड़ा निवासी कालूराम (45) और हनुमान (40) साल चंगोई की गौशाला में काम करने आए हुए थे। रविवार दोपहर किसी काम को लेकर दोनों भाई चंगोई से बाइक पर तलवाड़ा जा रहे थे।
तभी रास्ते में सामने से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने तारानगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को चूरू के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। फिलहाल, दोनों घायलों को इलाज जारी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।